नई दिल्ली २२ जून : पीपुल्स राइट्स फ्रंट (पी.आर.एफ.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को जारी एक बयान में दिल्ली के मतदाताओं से अपील की है कि वे निकट भविष्य में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पुरानी गलती को न दोहराएं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दें ताकि दिल्ली के विकास को गति दी जा सके !
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को चाहिए कि वे उस पार्टी और उसके नेताओं को अवश्य ही सबक सिखाएं जिनकी वजह से आज दिल्ली दौबारा चुनाव के दरवाज़े पर खड़ी है और चुनाव दौबारा करवाने के नाम पर उनके खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को पानी में डालने का काम किया जा रहा है!
गुलाटी ने झाड़ू मार्का पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ा करती! उन्होंने कहा कि जितनी तेजी के साथ इस झाड़ू मार्का पार्टी ने दिल्ली की जनता के बीच अपनी जगह बनाई थी आज अपने दौहरे मापदंडों, गलत नीतियों एवं आपसी फूट की वजह से रसातल में पहुँच चुकी है और उनकी इन गलत नीतियों का खामियाज़ा आज दिल्ली की भोली -भाली जनता को भी भुगतना पड़ रहा है !
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का विश्व रिकार्ड बना चुकी बेचारी कांग्रेस तो आज देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत वर्ष में अपना आस्तित्व तलाश रही है !