Monday, December 30, 2024

नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए - अभिमन्यु गुलाटी

#राजनीति और #नेता

नई दिल्ली:



पीपुल्स राइट्स फ्रंट (P.R.F) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने कार्यालय से प्रेस सहित सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में आज की राजनीति और राजनीतिज्ञों के आचरण को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि वह राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनैतिकता और स्वार्थपरता से बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति आज एक समाज सेवा का माध्यम ना रहकर विशुद्ध व्यवसाय बन गई है। 

आज लोग राजनीतिक दलों और उनके नेताओं को अच्छी दृष्टि से नहीं देखते। राजनीति आज एक ऐसा क्षेत्र है जहां व्यक्ति को अपनी आत्मा को बेचना पड़ता है और अपने मूल्यों को त्यागना पड़ता है।

गुलाटी ने अपने बयान के माध्यम से तमाम राजनीतिक दलों और उनसे जुड़े नेताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने पद का उपयोग जनहित में करें, न कि व्यक्तिगत लाभ के लिए। 

गुलाटी का  यह बयान राजनीति के वर्तमान स्वरूप पर एक तीखा हमला है और इस क्षेत्र में व्याप्त बुराइयों को उजागर करता है।

अभिमन्यु गुलाटी ने राजनीति में ईमानदारी और पारदर्शिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि नेता अपने पद का उपयोग जनहित में करें और राजनीति को एक सकारात्मक दिशा में ले जाएं ।

Sunday, June 22, 2014

निकट भविष्य में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पुरानी गलती को न दोहराएं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दें ताकि दिल्ली के विकास को गति दी जा सके : अभिमन्यु गुलाटी

नई दिल्ली २२ जून :  पीपुल्स राइट्स फ्रंट (पी.आर.एफ.) के प्रमुख अभिमन्यु गुलाटी ने आज अपने ब्लॉग सहित मीडिया को जारी एक बयान में दिल्ली के मतदाताओं से अपील की है कि वे निकट भविष्य में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में अपनी पुरानी गलती को न दोहराएं और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन दें ताकि दिल्ली के विकास को गति दी जा सके !

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को चाहिए कि वे उस पार्टी और उसके नेताओं को अवश्य ही सबक सिखाएं जिनकी वजह से आज दिल्ली दौबारा चुनाव के दरवाज़े पर खड़ी है और चुनाव दौबारा करवाने के नाम पर उनके खून-पसीने की गाढ़ी कमाई को पानी में डालने का काम किया जा रहा है! 

गुलाटी ने झाड़ू मार्का पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि काठ की हंडिया बार-बार नहीं चढ़ा करती! उन्होंने कहा कि जितनी तेजी के साथ इस झाड़ू मार्का पार्टी ने दिल्ली की जनता के बीच अपनी जगह बनाई थी आज अपने दौहरे मापदंडों, गलत नीतियों एवं आपसी फूट की वजह से रसातल में पहुँच चुकी है और उनकी इन गलत नीतियों का खामियाज़ा आज दिल्ली की भोली -भाली जनता को भी भुगतना पड़ रहा है !

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का विश्व रिकार्ड बना चुकी बेचारी कांग्रेस तो आज देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे भारत वर्ष में अपना आस्तित्व तलाश रही है !

    

Sunday, March 27, 2011

Thursday, March 10, 2011

Thursday, April 1, 2010

अतिथियों को P.R.F. प्रमुख श्री अभिमन्यु गुलाटी द्वारा सम्मानित कर दिए गए स्मृति चिन्ह  
Posted by Picasaअभिमन्यु गुलाटी द्वारा वर्ष २००९ दिसम्बर माह के P.R.F. द्वारा आयोजित रक्तदान-शिविर में आए रक्तदाताओं ,अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन